VIVEK SHARMA
RANCHI: रांची रेल डिवीजन की ओर से जारी एनुअल रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें लोगों की गंदी आदतों से रेलवे बंपर कमाई कर रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक साल में रांची डिवीजन को 31 करोड़ रुपए लोगों की गंदी आदतों की वजह से मिले। इसमें बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वाले और गंदगी फैलाने वाले हजारों लोग शामिल हैं। रेलवे ने साफ किया है कि यह नियमों के उल्लंघन पर की गई सख्त कार्रवाई का नतीजा है।
हर दिन 50 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन
रांची रेल डिवीजन से हर दिन 50 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के संचालन के बीच टिकट जांच और स्वच्छता बनाए रखना रेलवे के लिए बड़ी चुनौती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डिवीजन ने पूरे साल टिकट रहित यात्रियों और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। लगातार अभियान चलाकर लोगों से भारी भरकम जुर्माना वसूला गया।
44,790 लोग बिना टिकट पकड़ाए
एनुअल रिपोर्ट के अनुसार बिना टिकट यात्रियों के विरुद्ध कुल 688 विशेष ड्राइव आयोजित की गईं। इन अभियानों के दौरान 44,790 व्यक्तियों को बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा गया। इनसे रेलवे ने कुल 30 करोड़ 24 लाख 24 हजार 651 रुपये का जुर्माना वसूला। यह आंकड़ा न केवल यात्रियों की लापरवाही को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि रेलवे को हर साल कितनी बड़ी आर्थिक क्षति टिकट रहित यात्रा के कारण उठानी पड़ती है।
गंदगी फैलाने वालों से हुई वसूली
वहीं, स्वच्छता अभियानों के तहत रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में गंदगी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। थूकने, कचरा फेंकने और अन्य प्रकार से रेलवे परिसर को गंदा करने के मामलों में 723 लोगों से 72,300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्वच्छता केवल जुर्माना लगाने से नहीं, बल्कि यात्रियों की जागरूकता से ही संभव है। ऐसे में लोगों से स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इन अभियानों का मुख्य उद्देश्य कमाई करना नहीं, बल्कि यात्रियों में अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है।
जारी रहेगा अभियान
रांची रेल डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार आने वाले समय में भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। आधुनिक तकनीक, मोबाइल टिकट चेकिंग और सीसीटीवी की मदद से निगरानी और सख्त की जाएगी। साथ ही यात्रियों से अपील की गई है कि वे समय पर टिकट खरीदें, नियमों का पालन करें और रेलवे को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

