RANCHI: रेलवे 27 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विशेष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मना रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है। रांची रेल मंडल में विभिन्न कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मंडल कार्यालय सभागार में सतर्कता जागरूकता सप्ताह की थीम पर संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें भ्रष्टाचार के प्रतिकूल प्रभावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में डीआरएम करुणा निधि सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
सभी ने एक स्वर में कहा कि ‘मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिक तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है।
मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क रहना चाहिए तथा सदैव ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध रहना चाहिए। भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष में सहयोग देना चाहिए। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूंगा। न तो रिश्वत लूंगा और न ही रिश्वत दूंगा। सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शी ढंग से करूंगा। जनहित में कार्य करूंगा। अपने निजी आचरण में ईमानदारी प्रदर्शित कर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा। भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की सूचना उचित एजेंसी को दूंगा।
इनकी रही मौजूदगी
मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक हेमराज मीना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजू तिर्की, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शुचि सिंह, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबन्धक सुधीर कुमार तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


