रांची : झारखंड के रांची रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत कार्रवाई करते हुए, आरपीएफ ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से 20 बोतल अवैध शराब बरामद की है।
ऑपरेशन सतर्क के तहत कार्रवाई
शनिवार को इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए निरीक्षक शिशुपाल कुमार ने बताया कि रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के सख्त निर्देशों पर आरपीएफ शराब तस्करों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सतर्क’ के तहत लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में, निरीक्षक शिशुपाल कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ की एक टीम रांची स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर तलाशी अभियान चला रही थी।
ऑपरेशन के दौरान, टीम को एक सफेद रंग का थैला संदिग्ध अवस्था में मिला। आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर भी थैले का कोई मालिक सामने नहीं आया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई व्यक्ति थैले का दावा करने नहीं आया, तो मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष उसकी जांच की गई।
थैले से बरामद हुईं 20 बोतल शराब
जांच के दौरान, संदिग्ध थैले से विभिन्न ब्रांडों की कुल 20 बोतल शराब बरामद हुईं। जब्त की गई इस अवैध शराब का अनुमानित बाजार मूल्य छह हजार 800 रुपये आंका गया है। आरपीएफ इस बात की जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। फिलहाल, अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ का यह अभियान रेलवे स्टेशन पर अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के प्रयासों का एक हिस्सा है।
Read Also- Bihar Fire News: भागलपुर में भीषण अगलगी, चिंगारी से लगी आग ने जलाए कई घर