Home » RANCHI NEWS: वर्ल्ड क्लास रांची रेलवे स्टेशन, जहां पानी का संकट और फैली है गंदगी, यात्री बेहाल

RANCHI NEWS: वर्ल्ड क्लास रांची रेलवे स्टेशन, जहां पानी का संकट और फैली है गंदगी, यात्री बेहाल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): झारखंड की राजधानी का रांची रेलवे स्टेशन जिसे करोड़ों की लागत से वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां यात्रियों को आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि स्टेशन पर पैसेंजर्स को पीने का पानी भी नहीं नसीब हो रहा है। यात्री बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों प्यास बुझाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ रहे है। 

80 परसेंट नल में पड़ा है सूखा 

प्लेटफॉर्म पर लगे कुछ नल को छोड़ दिया जाए तो 80 परसेंट नल से पानी नहीं आ रहा हैं। कुछ जगहों पर नलों से पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही है। गर्मी और उमस में यात्री एक घूंट पानी के लिए परेशान होते नजर आए। स्टेशन पर यात्रियों ने बोतलबंद पानी खरीदने की कोशिश की, लेकिन महंगे दाम और दुकानों पर भीड़ के कारण कई यात्री बिना पानी के ही ट्रेन में चढ़ गए।

टॉयलेट में भी पानी का अकाल

स्टेशन की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है। स्टेशन पर शौचालयों में भी पानी की सप्लाई नहीं हुई। जिससे सुबह के समय नैचुरल कॉल आने पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शौचालयों में सफाई पानी नहीं होने के कारण दुर्गंध फैल रही है। महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक सबसे ज्यादा परेशान हैं, जो लंबी दूरी की यात्रा के लिए स्टेशन पर पहुंच रहे हैं। हालांकि ड्यूटी में तैनात स्टाफ ने बताया कि बाहर से पानी मंगवा कर टैंक में भरा जा रहा है। 

जगह-जगह गंदगी का अंबार

स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में कचरा भरा पड़ा है। सीढ़ियों पर बैठने की जगह भी गंदगी पड़ी है। वहीं स्टेशन के बाहर आने वाली सीढ़ियों के सामने भी गंदगी स्वच्छता को मुंह चिढ़ा रही है। यात्रियों का कहना है कि सफाईकर्मी आते तो हैं, लेकिन कचरा वहीं जमा कर गिरा देते है। नमी के कारण कचरे से उठती दुर्गंध से यात्रियों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है।

स्टेशन के बाहर जाम और अतिक्रमण

स्टेशन के बाहर की तस्वीर भी बेहद चिंताजनक है। ऑटो चालकों ने आधी सड़क पर कब्जा कर लिया है। ऑटो और टैक्सी चालक सवारी के इंतजार में स्टैंड से बाहर रोड तक खड़े रहते हैं, जिससे हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए स्टेशन के बाहर निकलना सिरदर्द बन गया है। बाहर खड़े यात्री भारी बैग और बच्चों के साथ जाम में फंसे रहते हैं। रेलवे पुलिस और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद ऑटो चालकों का मनमाना रवैया यात्रियों को परेशान कर रहा है।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची स्टेशन पर 13 वर्षीय बच्चे को किया गया रेस्क्यू, जानें क्या है पूरा मामला

Related Articles