

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों और डैम का जलस्तर बढ़ गया है। हटिया डैम ओवरफ्लो हो गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में पानी फैलने लगा है। डैम से पानी बहते हुए देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं, हालांकि प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। वहीं जगन्नाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़क में भी दरार आ गई है। लोगों से इस सड़क पर सावधानी से गुजरने की अपील की गई है।

केतारी बागान में पुल के ऊपर से पानी
बारिश का असर साफ दिखाई दे रहा है। स्वर्णरेखा नदी उफान पर है और नामकुम-चुटिया रोड स्थित केतारी बागान के पास बने पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इस पुल से भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया है। छोटे वाहनों और पैदल यात्रियों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

पुल डूबा, जलजमाव की स्थिति
इसी तरह डोरंडा क्षेत्र से बहने वाली भूसुर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। रात से लगातार हो रही बारिश के कारण नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। स्थानीय लोग परेशान हैं और आसपास के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों तक झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट पर हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।



रांची में भारी बारिश: धुर्वा डैम ओवरफ्लो, स्वर्णरेखा नदी उफान पर, नामकुम-चुटिया रोड बंद
https://youtube.com/shorts/JMwE87xSdh4?feature=share
