RANCHI: रांची में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पुराने विधानसभा भवन के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ हुआ, जब पीड़ित अपनी बाइक से शहर की ओर आ रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई। इस दुर्घटना से इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
13

Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।