Home » RANCHI NEWS : तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ

RANCHI NEWS : तेज रफ्तार कार ने खड़े ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, जानें फिर क्या हुआ

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र स्थित शनि मंदिर चौक के पास शुक्रवार को देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायल को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। सूचना मिलते ही सुखदेव नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Comment