रांची : झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। मृतक की पहचान सुमित वर्मा उर्फ टकला के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव इंद्रपुरी रोड-1 स्थित एक कमरे में रस्सी से लटका हुआ पाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
क्या सुमित वर्मा की हत्या हुई है?
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या थी या आत्महत्या।
सुमित वर्मा का आपराधिक इतिहास
सूत्रों के अनुसार, सुमित वर्मा का आपराधिक इतिहास रहा है। महज 17 साल की उम्र में उसने अपने बचपन के दोस्त अंकुश शर्मा की बिरला मैदान में हत्या कर दी थी। अंकुश की हत्या पत्थर से कूच कर बेरहमी से की गई थी। पुलिस ने इस मामले में सुमित को गिरफ्तार किया और उसे रिमांड होम भेजा। वहां एक साल बिताने के बाद सुमित को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद सुमित ने अपने दोस्त अविनाश कुमार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था। ऐसे में सुमित वर्मा के पुराने आपराधिक कनेक्शन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं और पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई
रांची पुलिस ने शव बरामद होने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे हत्या या आत्महत्या के मामले पर सवाल खड़ा हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद मामले की दिशा स्पष्ट हो सकेगी।