RANCHI: रांची में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होने जा रही है। 24 से 26 अक्टूबर तक मोरहाबादी एथलेटिक्स स्टेडियम में साउथ एशियन (सैफ) गेम्स का भव्य आयोजन होगा। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका के करीब 300 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और 150 तकनीकी अधिकारी भाग लेंगे। 17 अक्टूबर को राज्य के खेल मंत्री द्वारा कार्यक्रम का लोगो और मैस्कॉट लांच किया जाएगा।

आयोजन को लेकर तैयारी पूरी
झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव सह भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक ने बताया कि इस आयोजन में 40 से 50 ओलंपियन भी मैदान में उतरेंगे, जो स्थानीय खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत साबित होंगे। उन्होंने कहा कि आवासीय, परिवहन, सुरक्षा और तकनीकी संचालन से जुड़ी सभी तैयारियां लगभग पूरी हैं।
वहीं खेल निदेशक शेखर जमुआर ने बताया कि स्टेडियम की सभी तकनीकी दिक्कतें दूर कर दी गई हैं। पेंटिंग से लेकर स्वच्छता तक का काम अंतिम चरण में है। ट्रैफिक और सुरक्षा की रूपरेखा भी तय कर ली गई है। मोरहाबादी स्टेडियम में होने वाला यह आयोजन झारखंड के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।