RANCHI: उपायुक्त रांची मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर गुरुवार को डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मोरहाबादी, करमटोली, कांके रोड, ओरमांझी और आसपास के क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस जांच में कुल 153 वाहनों की जांच की गई। जिसमें 17 वाहनों में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। जांच के दौरान ओवरलोडिंग, फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं होना, परमिट की कमी तथा प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने जैसी कमियां सामने आईं।
दस्तावेजों की कमी पर सख्त कार्रवाई
जांच टीम ने पाया कि कई वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक लोडेड थे। वहीं उनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र नहीं थे। झारखंड राज्य से बाहर के वाहनों में भी ये कमियां पाई गईं। 17 वाहनों पर कुल 5,49,800 रुपये का दंड वसूला गया। उपायुक्त के निर्देश पर यह अभियान सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
तीन वाहनों को जब्त कर ले गई पुलिस
कार्रवाई के दौरान तीन वाहन ऐसे पाए गए जिनमें दस्तावेज पूरे नहीं थे तथा ओवरलोडिंग की स्थिति अत्यधिक थी। इन वाहनों को मोहराबादी थाना (टीओपी) में जब्त कर सुरक्षित रखा गया है। एक अन्य वाहन को भी रातू थाना क्षेत्र में जब्त किया गया। डीटीओ ने स्पष्ट किया कि ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी। जिससे कि सड़कों पर अनुशासन बनाए रखा जा सके।
नियमों का पालन जरूरी
डीटीओ ने कहा कि यह अभियान केवल दंडात्मक नहीं, बल्कि जागरूकता बढ़ाने वाला भी है। उन्होंने सभी वाहन चालकों और मालिकों से अपील की कि वे फिटनेस, परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र तथा ओवरलोडिंग नियमों का सख्ती से पालन करें। नियमों के उल्लंघन से जुर्माने के साथ सड़क दुर्घटनाएं भी होती है। अभियान के दौरान टीम ने वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक भी किया।

