Ranchi (Jharkhand) : रांची जिले के बुंडू थाना क्षेत्र में कांची नदी के किनारे बुधवार को पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कई दिनों से नदी में बह रहा था शव
शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह काफी दिनों से नदी में बह रहा था, जिसके कारण वह बुरी तरह से सड़-गल चुका है। बरामद शव का सिर भी गलकर कंकाल में तब्दील हो गया है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह शव किसी ऐसे व्यक्ति का हो सकता है, जो काफी समय पहले लापता हो गया हो और शायद नदी में बह गया हो।
शिनाख्त के लिए पुलिस की अपील
बुंडू थाना पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके थाना क्षेत्र से कोई व्यक्ति लापता हो और उन्हें इस शव के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तुरंत बुंडू थाना से संपर्क करें, ताकि शव की पहचान की जा सके। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है और मृतक की पहचान स्थापित करने के प्रयास जारी हैं।
Read Also– Giridih News : दुबई में भूख से जूझ रहा गिरिडीह का मजदूर, सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार