Home » RANCHI NEWS: फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने वाले वेबसाइटों से सतर्क रहने की सलाह, देखें कौन-कौन सी वेबसाइट है लिस्ट में

RANCHI NEWS: फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने वाले वेबसाइटों से सतर्क रहने की सलाह, देखें कौन-कौन सी वेबसाइट है लिस्ट में

by Vivek Sharma
FAKE CERTIFICATE
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: फर्जी और अनधिकृत वेबसाइटों द्वारा जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के नाम पर लोगों से ठगी की शिकायतों के बाद रांची नगर निगम के प्रशासक ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कुछ वेबसाइट भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल की नकल कर रही हैं और लोगों से आधार विवरण, मोबाइल नंबर, ओटीपी व भुगतान लेकर नकली प्रमाणपत्र जारी कर रही हैं। जिनकी कोई वैधानिक मान्यता नहीं है।

नगर निगम व पुलिस को दे सूचना

प्रशासक ने स्पष्ट किया कि इन वेबसाइटों का भारत सरकार, राज्य सरकार, नगर निगम, नगर परिषद या पंचायत से कोई संबंध नहीं है। लोगों से अनुरोध है कि किसी भी अनजानी वेबसाइट पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और न ही कोई भुगतान करें। यदि कोई व्यक्ति या संस्था पैसे की मांग करती है या निजी लिंक देती है। ऐसे में इसकी सूचना तुरंत स्थानीय नगर निगम, जिला प्रशासन या पुलिस को दें। साथ ही साइबर अपराध की शिकायत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 या साइबरक्राइमडॉटजीओवीडॉटइन पर दर्ज करा सकते है।

फर्जी वेबसाइटों की सूची

crsorgi.gov.in.jhgrow.org
crsorgi.gov.in.jhgrow.org/login.php
dc.crsorgi.gov.in.web.index.php.viewcert.co.in/login.php
crsorgi.goovi.in/login.php
crsorgi.gov.in.web.lndex.click/index.php
crsorgigoovi.xyz/web/index.php/auth/login.php
dc-crsorgi-gov-in.gov-crs.info/general-public
dc.crsorgi.gov.in.arbajft.in/crs/home/
dc.crsorgi.gov.in.index.view.certificate.mehbulps.shop/login.php
crsorgi.gov.in.web.index.birthcetficate.co/dr_login.php
crsorgidc.co.in
crsorgi.gov.in.web.index.php.auth.birthcetficate.co/web/index.php/auth/logyes.php

एक पोर्टल से पूरे देश में रजिस्ट्रेशन

भारत सरकार का आधिकारिक जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://dc.crsorgi.gov.in/ है। इसी पोर्टल के माध्यम से पूरे देश में जन्म व मृत्यु रजिस्ट्रेशन की सेवाएं प्रदान की जाती हैं। ऐसे में किसी भी जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र को वैध मानने से पहले जांच कर सकते है। प्रमाणपत्र पर उपलब्ध क्यूआर कोड को स्कैन करें। क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद यदि वेबसाइट https://dc.crsorgi.gov.in/ पर रीडायरेक्ट होती है, तभी प्रमाणपत्र वैध माना जाएगा। यदि क्यूआर स्कैन करने पर कोई अन्य वेबसाइट खुलती है, पेज एरर आता है या कोई लिंक नहीं खुलता तो वह प्रमाणपत्र नकली माना जाएगा।

फर्जी प्रमाणपत्र का उपयोग अपराध

नगर प्रशासक ने कहा कि नकली प्रमाणपत्र बनाना या प्रस्तुत करना दंडनीय अपराध है। इसके लिए कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही सर्टिफिकेट कैंसिलेशन और आर्थिक दंड भी लगाने का प्रावधान हैं। इसलिए उन्होंने लोगों से बिचौलिए से बचने की सलाह दी है। केवल अधिकृत सेंटरों में जाकर ही जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की अपील की गई है।

READ ALSO: RANCHI SMART TOILET: सिक्का डालने पर खुलेगा टॉयलेट का दरवाजा, रांची नगर निगम का ये है प्लान  

Related Articles