

RANCHI: पिठोरिया थाना क्षेत्र के मोजनारा गांव के पास गुरुवार को झाड़ियों से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही लुंबा उरांव के रूप में हुई है। शव सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा। जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिठोरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, लुंबा उरांव की हत्या में किसी करीबी की संलिप्तता हो सकती है।

पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

