Home » RANCHI CRIME NEWS: धुर्वा में 50 राउंड फायरिंग, युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

RANCHI CRIME NEWS: धुर्वा में 50 राउंड फायरिंग, युवक को लगी गोली, पुलिस जांच में जुटी

RANCHI CRIME NEWS: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया।

by Vivek Sharma
Jamshedpur-Jugsalai-Gang-War
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरा खटाल मोहल्ला में शनिवार रात गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। रात लगभग 9:30 बजे 40 से 50 युवकों का एक समूह गाली-गलौज करते हुए मोहल्ले में घुसा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने मोहल्ले में खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ की, जिससे दर्जनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। फायरिंग की चपेट में आकर रोशन नामक युवक घायल हो गया, जिसे उंगली में गोली लगी है। उसकी बहन सोनल ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

घटना के दौरान लोग भयभीत होकर अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही धुर्वा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के नवनियुक्त सिटी एसपी पारस राणा, हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा, जगन्नाथपुर इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह और धुर्वा इंस्पेक्टर बिमल किंडो सहित भारी पुलिस बल को तैनात किया गया।

पुलिस ने शुरू की छापेमारी

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के बाद मोहल्ले की महिलाएं और स्थानीय लोग धुर्वा थाना पहुंचे और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय निवासियों ने थाना में लिखित आवेदन देकर सागर यादव उर्फ कारगिल, शमी सिंह, भीम यादव, करन, यश, हिमांशु, अमन चौहान, मनीष सिंह और विकास यादव को घटना में शामिल बताया है। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक राउंड फायरिंग की गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आवेदन में संगठित अपराधियों के गिरोह द्वारा क्षेत्र में दहशत फैलाने, रंगदारी मांगने और सुनवाई की धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में संगठित अपराध की प्रवृत्ति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Comment