भोपाल : कुछ दिन पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर की घटना की आग बुझी भी नहीं है कि भोपाल से एक घिनौनी घटना की खबर सामने आ गई। यहां के एक निजी स्कूल में एक तीन साल की मासूम बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में शिक्षक कासिम रेहान को अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर, इस मामले को लेकर सरकार सख्त हो गई है। वहीं, तीसरी ओर विपक्ष ने राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
क्या है घटना
आरोप है कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक निजी स्कूल की छात्रा के साथ स्कूल के आईटी विभाग के टीचर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। दो दिन पहले हुई इस घटना की शिकायत पीड़िता की मां ने स्कूल प्रबंधन से की थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत को अनदेखा कर दिया। इसके बाद पीड़िता की मां न्याय की आस में थाने पहुंची।
पीड़ित की मां की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल में जांच पड़ताल करने के साथ ही बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया। इसके बाद आरोपी शिक्षक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। कमला नगर थाना पुलिस की टीम ने स्कूल पहुंचकर छानबीन की।
आरोपी शिक्षक कासिम रेहान स्कूल में आईटी का शिक्षक है। पुलिस से शिकायत में बच्ची की मां ने बताया कि दो दिन पहले बच्ची स्कूल से घर पहुंची, तो उसके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान थे। इसके साथ ही वह काफी परेशान थी। बाद में वह स्कूल प्रबंधन से शिकायत करने पहुंची और संबंधित शिक्षक का नाम भी बताया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया।
आरोपी की हो चुकी है गिरफ्तारी
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि बच्ची की माता की तरफ से दुष्कर्म की शिकायत कमला नगर थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और BNS की धाराओं के तहत कार्रवाई की है। आरोपी टीचर उसी स्कूल का एक शिक्षक है। बच्ची के मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय SIT गठित कर दी है। एसआईटी को ACP (वूमन सेफ्टी) निधि सक्सेना लीड करेंगी। इसके साथ कमला नगर थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी भी होंगी।
मामले पर सख्त हुई सरकार
इस मामले के सामने आने के बाद प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूल का सिस्टम दोषी होगा, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। इसमें सरकार पीछे नहीं हटेगी। आरोपी के खिलाफ मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश अब देश की ‘बलात्कार राजधानी’ बन गया है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोपाल में तीन साल की मासूम बलात्कार की शिकार हो गई। मुझे यह जानकर शर्म आती है कि आरोपी शिक्षक है।
Read Also– सारंडा के जंगल में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट