चाईबासा : पुराना चाईबासा हवाई अड्डा में अपने पुरुष मित्र के साथ घूमने गयी 26 साल की साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना का वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर अपराध को अंजाम देने वाले युवकों को गिरफ्तार करने वाले अनुसंधानकर्ता सह सदर थाने थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ता के रूप में बीबी सहाय ट्राफी व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार को यह सम्मान 8वीं पुलिस ड्यूटी मीट में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रांची में डीजीपी की उपस्थिती में प्रदान किया। मालूम हो कि 20 अक्टूबर 2022 को संध्या समय में जब 26 वर्षीय एक महिला साफ्टवेयर इंजीनियर अपने परिचित दोस्त के साथ घूमने के लिए पुराना चाईबासा एयरोड्रम की तरफ गयी थी। वहां पर अचानक 9-10 नवयुवकों द्वारा घेरकर दोनों की पिटाई कर मोबाइल, पर्स, डेबिट कार्ड, रुमाल, पैसा इत्यादि छीन लिया गया था। साथ ही साथ महिला साफ्टवेयर इंजीनियर के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं अप्राकृतिक यौनाचार किया गया था।
दुष्कर्म कांड के अनुसंधानकर्ता बीबी सहाय ट्राफी से सम्मानित
अनुसंधानकर्ता सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि मानसपटल को झकझोर देने वाली यह क्रूर घटना मीडिया के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचने के बाद यह मामला विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील हो गया था। इस कांड का अनुसंधानकर्त्ता मुझे बनाया गया था। मैंने तत्काल पीड़िता का मेडिकल करवाने एवं उनके अंग वस्त्रों को डीएनए प्रोफाइलिंग के साथ-साथ प्रोफेशनल पुलिसिंग की मदद से अज्ञात अपराधियों का पता कर गिरफ्तार अभियुक्तों की भी विधिवत तरीके से डीएनए प्रोफाइलिंग कराकर मैच कराया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं उनके पास से बरामद सामानों का भी टीआइपी कराया गया है। सीडीआर विश्लेषण कर घटनास्थल के पास अभियुक्तों की उपस्थिति को भी दर्शाया गया है। इस केस में प्रोफेशनल पुलिसिंग के साथ-साथ वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान का बेहतर उपयोग किया गया। इसी के लिए मुझे उत्कृष्ट अनुसंधानकर्ता के रूप में बीबी सहाय ट्राफी एवं नकद राशि से पुरस्कृत किया गया है।
READ ALSO :