

एंटरटेन्मेंट डेस्क: पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद अब रश्मिका मंदाना चारों ओर हॉट टॉपिक बन गई है। साल 2023 रश्मिका के लिए बेहद सक्सेसफुल रहा। वे वर्तमान में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपनी अगली बड़ी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने सलमान खान के साथ काम करने के अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए इसे सपने का सच होने जैसा कहा। इस दौरान सोशल मीडिया पर रश्मिका का एक वीडियो भी सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें उन्होंने सलमान से काम करने की इच्छा जताई थी।

बोलीं रश्मिका- स्पेशल इंसान हैं सलमान
बॉलीवुड के ‘प्रेम’ की तारीफ करते हुए रश्मिका ने कहा कि वह बेहद स्पेशल इंसान है और जमीन से जुड़े हुए हैं। रश्मिका बताती है कि शूट के दौरान सेट पर उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इस बात की जानकारी जैसे ही सलमान को मिली, उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं और क्रू को मुझे हेल्दी फूड, गर्म पानी और सब कुछ लाने के लिए कहा।

फिल्म सिकंदर को लेकर एक्साइटेड
रश्मिका ने इसके लिए सलमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सलमान ने शूटिंग के दौरान उन्हें बेहद सहज महसूस कराया। रश्मिका ने कहा कि मैं हमारी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह मेरे लिए एक बहुत ही खास फिल्म होने जा रही है और मैं अपने प्रशंसकों द्वारा इसे देखे जाने का इंतजार कर रही हूं।

अगली ईद पर सिकंदर के रिलीज होने की है उम्मीद
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित, एक्शन से भरपूर थ्रिलर सिकंदर 2025 की मोस्ट अवेटेड रिलीज में से एक है। फिल्म के अगले साल ईद पर रिलीज होने की उम्मीद है। सिकंदर एक सिनेमैटिक हिट फिल्म साबित हो सकती है। रश्मिका मंदाना और सलमान खान की नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए दोनों के फैंस भी बेहद उत्सुक हैं।
