Home » Ranchi Traffic Diversion : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के झारखंड दौरे पर रांची में ट्रैफिक डायवर्जन, आज और कल इन मार्गों पर आवागमन से बचें

Ranchi Traffic Diversion : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के झारखंड दौरे पर रांची में ट्रैफिक डायवर्जन, आज और कल इन मार्गों पर आवागमन से बचें

President Droupadi Murmu Visit : दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मु, एयरपोर्ट से राजभवन तक रहेगा कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त

by Rakesh Pandey
Ranchi Traffic Diversion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 31 जुलाई से दो दिवसीय झारखंड दौरे (Jharkhand Visit of President Droupadi Murmu) पर आ रही हैं। इस दौरान वह देवघर AIIMS के कार्यक्रम में शामिल होंगी और धनबाद स्थित आईएसएम के कार्यक्रम में भी भाग लेंगी। राष्ट्रपति के आगमन और यातायात सुचारु रखने के उद्देश्य से रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव (Traffic Diversion in Ranchi) किया गया है। जिला प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। राष्ट्रपति 31 जुलाई की शाम रांची पहुंचेंगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। 1 अगस्त को वह बंगाल और धनबाद के कार्यक्रमों में भाग लेंगी।

Traffic Diversion in Ranchi : एयरपोर्ट से राजभवन तक नो फ्लाइंग जोन घोषित, ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध

सदर अनुमंडल दंडाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने बीएनएसएस की धारा-163 के तहत एयरपोर्ट से राजभवन तक के इलाके को नो फ्लाइंग जोन (No Flying Zone in Ranchi) घोषित किया है। 31 जुलाई शाम 6 बजे से 1 अगस्त रात 10 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलून उड़ाने पर सख्त रोक लगाई गई है।

Traffic Diversion in Ranchi : रांची ट्रैफिक अलर्ट : एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष निर्देश

31 जुलाई को

शाम 5:00 से 6:30 बजे के बीच उड़ान वाले यात्री शाम 4:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।

शाम 4:00 से 7:00 बजे तक एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, राजभवन मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रित रहेगा।

रिंग रोड, सदाबहार चौक, घाघरा रोड से हेथू बस्ती मार्ग के प्रयोग की सलाह दी गई है।

1 अगस्त को

सुबह 8:00 से 10:00 बजे के बीच उड़ान वाले यात्री सुबह 7:30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंच जाएं।

भारी वाहन और छोटे मालवाहक वाहनों पर पाबंदी

31 जुलाई

सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

दोपहर 3:00 से रात 8:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा।

कांके, रातू, काठीटांड़, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर जा सकेंगे।

1 अगस्त

सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक छोटे मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे।

हॉट लिप्स चौक (बरियातू) से अरगोड़ा चौक तक ऑटो और ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा।

ट्रैफिक डायवर्जन प्रभावित मार्ग

एयरपोर्ट रोड

हिनू चौक

बिरसा चौक

अरगोड़ा चौक

सहजानंद चौक

बाईपास रोड (किशोरगंज चौक)

न्यू मार्केट चौक

हॉट लिप्स चौक

राजभवन मोड़

इन मार्गों का उपयोग 31 जुलाई और 1 अगस्त को शाम 4:00 से 7:00 बजे तक करने से बचें।

राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगी मेडिकल टीमें

सदर अस्पताल द्वारा राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में 2 डॉक्टर, 2 GNM नर्स और एक चालक होंगे।

पहली टीम : 31 जुलाई को दोपहर 2:00 से रात 9:00 बजे तक ड्यूटी पर रहेगी।

दूसरी टीम : रात 9:00 से 1 अगस्त सुबह 9:00 बजे तक कार्यरत रहेगी।

Read Also- Ranchi No Flying Zone : राष्ट्रपति के झारखंड दौरे को लेकर रांची में ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Related Articles

Leave a Comment