गाजियाबाद : इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गंभीर आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एक युवती ने उन पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। यह एफआईआर सोमवार को युवती की तहरीर के आधार पर दर्ज की गई।
IGRS के माध्यम से पीड़िता ने दर्ज कराई थी शिकायत
पीड़िता ने कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सोमवार को पीड़िता के साक्ष्यों और बयान के आधार पर पुलिस ने यश दयाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
सोशल मीडिया के माध्यम से यश दयाल के संपर्क में आई थी पीड़िता
पीड़िता, जो पहले एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत थी, का दावा है कि वह करीब पांच साल पहले यश दयाल के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से आई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्रेम संबंध बन गया। पीड़िता के अनुसार, यश दयाल ने उससे शादी करने का वादा किया और लंबे समय तक रिश्ते में रहे।’
इस दौरान यश दयाल ने पीड़िता और उसके परिवार की आर्थिक मदद भी की। आरोप है कि यश ने उसे कई बार बैंगलोर और ऊटी ले जाकर होटलों में साथ में समय बिताया। युवती ने पुलिस को यश के साथ चैट्स, सोशल मीडिया बातचीत और अन्य सबूत भी प्रस्तुत किए हैं।
यश दयाल के अन्य लड़कियों से बने संबंध : पीड़िता
पीड़िता का यह भी आरोप है कि यश दयाल के अन्य लड़कियों से भी संबंध बन गए। इसके बाद युवती ने कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया। इंदिरापुरम पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सभी सबूतों और बयानों की बारीकी से जांच के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।