Home » भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए भर्ती, जानें डिटेल

भारतीय वायु सेना में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए भर्ती, जानें डिटेल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायु सेवा की ओर से भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इसमें योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 व 18 सितंबर को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर में स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आयोजित भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं। इसका लाभ झारखंड के अभ्यर्थियों को भी मिलेगा। बंगाल से सटे होने के कारण झारखंड के कई जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। भारतीय वायु सेना की ओर से यह नियुक्ति मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए की जाएगी।

यह है नियम :

15 सितंबर से शुरू होने वाले पहले चक्र में, 26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी, जिन्होंने प्लस टू की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया हैं, वह शामिल हो सकते हैं।

वहीं 18 सितंबर को होने वाले रैली के अंतिम चक्र में 26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी अथवा 26 दिसंबर 1999 से 26 दिसंबर 2002 के बीच जन्मे विवाहित अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है, वे शामिल हो सकते हैं।

READ ALSO : PGCIL Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड में 425 पदों पर निकली बहाली

अभ्यर्थियों के लिए 12 सितंबर, 15 सितंबर व 18 सितंबर को रिपोर्टिंग का समय सुबह के 6:00 से सुबह के दस बजे तक निर्धारित किया गया है।
इसको लेकर दिशा निर्देश दिया गया है।

Related Articles