Home » उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम व अमरनाथ यात्रा स्थगित

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम व अमरनाथ यात्रा स्थगित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Amarnath Yatra 2024 : उत्तर भारत में पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही वर्षा के कारण इन इलाकों में दुश्वारियां काफी बढ़ गई हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड में अत्यंत भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए रविवार को चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई, वहीं जम्मू-कश्मीर में भी शनिवार को पहलगाम-बालटाल से बाबा अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई। उत्तराखंड में विभिन्न इलाकों में नदी-नालों में पानी भर जाने से भूस्खलन के कारण सड़कों पर खतरा काफी बढ़ गया है।

तीर्थयात्रियों से अपील, मौसम ठीक होने का करें इंतजार
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए स्थगित कर तीर्थयात्रियों से अपील की गई है कि वह लोग जहां है, वहीं रूकें और मौसम साफ होने तक प्रतीक्षा करें। गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि रविवार शाम को बैठक में निर्णय लिया जाएगा। सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के लिए कहा गया हैं। साथ ही निर्देश दिया गया हैं कि ऋषिकेश और विकासनगर से तीर्थ यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए रवाना न किया जाए।

Amarnath Yatra 2024 : 20 घंटे तक फंसे रहे तीर्थयात्री

वहीं, केदारनाथ्र मार्ग पर 20 घंटे तक 3,000 तीर्थयात्री फंसे रहे। भूस्खलन होने के चलते प्रदेश के 200 से अधिक संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं, जबकि 300 से अधिक गांव मुख्यधारा से अलग-थलग पड़े हैं। बद्रीनाथ में मलबा आने से राजमार्ग सात स्थानों पर करीब नौ घंटे बंद रहा।

Amarnath Yatra 2024: पहलगाम-बालटाल से अमरनाथ यात्रा स्थगित

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण शनिवार को पहलगाम-बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया। हालांकि पहले से मौजूद 7,552 श्रद्धालुओं ने शनिवार को पवित्र गुफा के दर्शन किए। अब तक पवित्र गुफा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,59,498 पहुंच गई हैं।

Related Articles