Home » Chaitra Navratri 2024: देश भर के देवी मंदिरों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना, माता वैष्णो देवी मंदिर से लेकर विंध्याचल धाम तक भक्तों की लंबी कतार

Chaitra Navratri 2024: देश भर के देवी मंदिरों में भक्तों ने की पूजा-अर्चना, माता वैष्णो देवी मंदिर से लेकर विंध्याचल धाम तक भक्तों की लंबी कतार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaitra Navratri 2024: देश भर में चैत्र नवरात्रि की धूम है, देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है। माता वैष्णो देवी मंदिर से लेकर विंध्याचल धाम तक भक्तों की कतार लगी हुई है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन सभी माता के मंदिरों में विशेष श्रृंगार और आरती की गई। मंदिरों में देर रात से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। ऐसे में नवरात्रि को लेकर मंदिरों में सुरक्षा बरती जा रही है।

Chaitra Navratri 2024: फूलों और लाइट से सजा है मां वैष्णो देवी का दरबार

नवरात्रि के पहले दिन सुबह की पहली किरण के साथ मां वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु पहुंचे हैं और सुबह से लंबी-लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। नवरात्रि को देखते हुए विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के भवन को फूल-फल और लाइट से सजाया गया है।

Chaitra Navratri 2024: कड़ी सुरक्षा के किए गए हैं बंदोबस्त

देश भर से आए हुए भक्तों-श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी के भवन में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और श्राइन बोर्ड के कर्मचारी मां के दरबार में तैनात हैं और अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे में भवन की ओर जाने वाले रास्ते पर सीसीटीवी से निगरानी भी रखी जा रही है।

Chaitra Navratri 2024: विंध्याचल धाम में उमड़ा भक्तों का ज्वार

विंध्याचल धाम में आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी की मंगला आरती के साथ मंगलवार की भोर में नवरात्रि मेला आरंभ हुआ। नए संवत्सर का स्वागत भक्तों ने जगत जननी की पूजा-अर्चना करके किया। माता के धाम में विभिन्न प्रांत से प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्त हाजिरी लगाते है। माता के धाम में चारों दिशाओं से जाने वाले मार्ग पर भक्तों की लाइन लगी है।

Chaitra Navratri 2024: प्रयागराज में भी उमड़ रहे भक्त

नवरात्रि के पहले दिन प्रयागराज में भी श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना नदी में पवित्र डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की। वहीं अयोध्‍या में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन राम मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

इसके अलावा महादेव के शहर काशी में भी नवरात्रि के पहले दिन वाराणसी के दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं, गोरखपुर के काली मंदिर में भक्‍तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यहां तड़के सुबह से ही भक्‍तों ने मां के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

 

Read also:- बिरीह भिगोना संपन्न, आज होगा रोपण और अखंड ज्योत का प्रजवल्लन

Related Articles