Home » स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन इमारत में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन इमारत में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस के आने से पहले ही खबर परिजनों तक पहुंची और जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो शव की पहचान इंद्रदेव प्रसाद सिंह के रूप में हुई।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र धनबाद के नवाडीह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के लिफ्ट शाफ्ट से एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 70 वर्षीय इंद्रदेव प्रसाद सिंह के रूप में हुई है, जो बीसीसीएल (भारत कोकिंग कोल लिमिटेड) से सेवानिवृत्त कर्मचारी थे।

गृह प्रवेश समारोह में गए थे, फिर नहीं लौटे घर

जानकारी के अनुसार, इंद्रदेव प्रसाद सिंह नवाडीह के अलकारी देवी अस्पताल के पास रहते थे। शुक्रवार रात वे रायल बाजार के पीछे स्थित ओम कंस्ट्रक्शन अपार्टमेंट में आयोजित एक गृह प्रवेश समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। परिजनों के अनुसार, उन्होंने वहां भोजन भी किया, लेकिन इसके बाद वे घर नहीं लौटे।

सुबह मजदूरों ने देखा शव, परिजनों को दी गई सूचना

शनिवार सुबह स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट शाफ्ट में शव देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही खबर परिजनों तक पहुंची और जब वे घटनास्थल पर पहुंचे, तो शव की पहचान इंद्रदेव प्रसाद सिंह के रूप में हुई।

शव के पास मिले मोबाइल, चश्मा और 50 रुपये

शव लगभग पांच फीट गहरे लिफ्ट शाफ्ट में गिरा हुआ पाया गया। वहीं पास में उनका चश्मा, मोबाइल फोन और 50 रुपये भी बरामद हुए हैं। शरीर पर हाथ और पैर में कटने के निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के पुत्र श्रवण कुमार ने मीडिया को बताया कि उनके पिता गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने वहां खाना खाया था, इसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं था। श्रवण ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि जिस स्थान पर कार्यक्रम था, उससे कुछ ही दूरी पर निर्माणाधीन इमारत के लिफ्ट शाफ्ट में शव मिलना संदेहास्पद है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

धनबाद थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

Related Articles