Home » RG Kar Hospital : आरजी कर हॉस्पिटल के पास विरोध-प्रदर्शन पर प्रतिबंध

RG Kar Hospital : आरजी कर हॉस्पिटल के पास विरोध-प्रदर्शन पर प्रतिबंध

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कोलकाता : RG Kar Hospital : कोलकाता पुलिस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास विरोध-प्रदर्शन और सभा करने पर सात दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल ने ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और सरकार के इस कदम से नहीं डरेंगे।

विधायक अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने लोकतंत्र पर हमला किया है और सार्वजनिक समारोहों और विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाकर मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगा रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार सच्चाई को दबाना चाहती है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

भाजपा विधायक ने सीएम ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने रेप-हत्या को आत्महत्या बताकर छिपाने की कोशिश की, लेकिन सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने कहा कि पुलिस आयुक्त विनीत गोयल शर्मनाक प्रयास में हर कदम पर ममता बनर्जी के सहयोगी रहे।

अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि पुलिस के आदेश को अदालत में चुनौती दी जाएगी और ममता बनर्जी को चेताया कि अगर वह अत्याचार के इस रास्ते पर चलती रहेंगी, तो सविनय अवज्ञा आंदोलन की भावना को दोबारा जीवित करेंगे। उन्होंने कहा कि न्याय की लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक लोगों की आवाज नहीं सुनी जाती।

Related Articles