RANCHI: रिम्स डेंटल कॉलेज के ओरल सर्जरी विभाग में ऑपरेशन थिएटर चालू कर दिया गया। वहीं जेनरल एनेस्थीसिया के तहत ऑपरेशन की सुविधा की शुरुआत हो गई है। इस महत्वपूर्ण कदम के बाद विभाग में पहली बार टूटे हुए जबड़े का सफल ऑपरेशन जेनरल एनेस्थीसिया में किया गया। एक मरीज के टूटे हुए जबड़े की न केवल सर्जरी की गई बल्कि उसे नया जीवनदान मिल गया।
इस दिन किया जाएगा ऑपरेशन
रिम्स प्रबंधन ने जानकारी दी कि अब प्रत्येक शनिवार और सोमवार को जेनरल एनेस्थीसिया के तहत ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे जटिल ओरल सर्जरी वाले मरीजों को राहत मिलेगी। यह सुविधा विशेष रूप से गंभीर जबड़े की चोट या जटिल सर्जरी के लिए लाभकारी होगी। बता दें कि ये सारी सुविधाएं सीजीएचएस रेट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
सर्जरी टीम में ये रहे शामिल
इस सर्जरी में ओरल सर्जरी विभाग के डॉ वीके प्रजापति, डॉ अजय शाही, डॉ ओम प्रकाश और डॉ मनीषा ने प्रमुख भूमिका निभाई। वहीं एनेस्थीसिया विभाग से डॉ शिव प्रिये, डॉ पीके तिवारी, डॉ सौरव, डॉ नेहा, डॉ आनंद और डॉ अनुप्रिया ने एनेस्थीसिया प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संचालित किया। ओटी टेक्नीशियन और ओटी सिस्टर की टीम का भी अहम सहयोग रहा।