Home » RIMS HEALTH MINISTER: बारिश के बीच रिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मरीजों का पूछा हालचाल

RIMS HEALTH MINISTER: बारिश के बीच रिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, मरीजों का पूछा हालचाल

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगलवार को देर रात रिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। भारी बारिश और जलजमाव की सूचना के बाद वे स्वयं मरीजों की स्थिति और अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे। उन्होंने विभिन्न वार्डों में इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने रिम्स परिसर में जल जमाव की स्थिति का भी जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल निकासी से संबंधित कार्य अगले दो दिनों में पूर्ण कर लिया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो।

खुद को बताया जनता का सेवक

मंत्री ने कहा कि वह वहां नेता बनकर नहीं, जनता का सेवक बनकर गए थे। जमीनी हकीकत जानने का यह प्रयास था और उन्हें यह देखकर संतोष हुआ कि अधिकतर स्थानों पर कर्मचारी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण से व्यवस्थाओं में सुधार की दिशा तय होती है। रिम्स में मरीजों की संख्या बहुत अधिक है, जिससे कुछ वार्डों में बेड की कमी हो रही है। मंत्री ने जल्द ही अतिरिक्त बेड की व्यवस्था और रिम्स के विस्तार की प्रक्रिया तेज करने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह केवल औचक निरीक्षण नहीं, बल्कि यह संदेश था कि जनसेवक जनता के बीच रहकर ही वास्तविक बदलाव की नींव रखते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रिम्स को शीघ्र ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा।

READ ALSO: RANCHI NEWS ALERT: रांची में अत्यधिक वर्षा की चेतावनी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट


Related Articles