RANCHI: अगर आप या आपका कोई परिचित मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज कराने के लिए रिनपास नहीं जा पा रहे है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसके लिए रिनपास प्रबंधन ने टेली मेंटल हेल्थ सेंटर की शुरुआत की है। जहां घर बैठे मरीज अपना इलाज करा सकते है। इतना ही नहीं फालोअप के लिए भी उन्हें बार-बार आने की जरूरत नहीं है। इस सेवा के माध्यम से अब मानसिक रूप से बीमार लोग बिना हॉस्पिटल आए घर बैठे विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे। यह सुविधा उन मरीजों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी जो दूरी, शारीरिक असमर्थता या सामाजिक बहिष्कार के कारण हॉस्पिटल नहीं जाते थे।
हेल्पलाइन नंबर से सीधे संपर्क
टेली मेंटल हेल्थ सेंटर के लिए लिए रिनपास प्रबंधन ने 14499 और 18003454060 टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। मरीज इन नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक कॉल करके अपनी मानसिक समस्याओं के बारे में विशेषज्ञों से बात कर सकेंगे। टेली-मेंटल हेल्थ सेंटर के माध्यम से मरीजों को मनोचिकित्सकों, मनोवैज्ञानिकों और परामर्शदाताओं से उचित दिशा-निर्देश और सलाह मिलेगी। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग फैसिलिटी भी मरीजों के लिए उपलब्ध है। जिससे कि मरीज डॉक्टरों से फेस टू फेस बात कर सकेंगे।
तेजी से बढ़ रहे मानसिक रोगी
टेली मेंटर सेंटर का संचालन करने वाली डॉ इंदु सोलंकी का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में मानसिक रोगों के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। डिप्रेशन, चिंता, तनाव, मेंटल स्ट्रोक और संबंधों में उत्पन्न मनोवैज्ञानिक समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में लोगों तक समय पर ट्रीटमेंट पहुंचाना बहुत जरूरी है। टेली मेंटल हेल्थ सेंटर की शुरुआत से दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले मरीज भी आसानी से उपचार सेवाओं से जुड़ रहे है। बेझिझक लोग अपनी समस्याएं बता रहे है। ज्यादा गंभीर मरीजों को हॉस्पिटल मे आने की सलाह दी जा रही है।
सुसाइड प्रीवेंशन के लिए 24 घंटे मदद
इसी के साथ रिनपास ने 24 घंटे चलने वाली सुसाइड प्रिवेंशन हेल्पलाइन भी जारी की है। आत्महत्या जैसी आपात स्थिति को रोकने के लिए कोई भी व्यक्ति 9471136697 नंबर पर तुरंत संपर्क कर सकता है। विशेषज्ञों द्वारा चौबीसों घंटे सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि संकट की स्थिति में किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सके। अगर आपके मन में ऐसा कोई ख्याल आए तो पहले इस नंबर पर कॉल कर मदद ले सकते है।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर बढ़ेगी जागरूकता
रिनपास के ही डॉ सजल नाग ने बताया कि हेल्पलाइन जैसी सेवाएं न केवल इलाज का रास्ता दिखाती हैं बल्कि मरीजों में भरोसा बढ़ाने का काम भी करती हैं। कई बार लोग मानसिक समस्याओं को छुपा लेते हैं या किसी से साझा नहीं करते जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है। लेकिन टेली मेंटल हेल्थ सेंटर के माध्यम से मरीज घर बैठे सुरक्षित वातावरण में अपनी समस्या बता सकते हैं। इससे ट्रीटमेंट की प्रक्रिया आसान हो जाती है। उन्होंने कहा कि टेली मेंटल हेल्थ सेंटर की यह पहल राज्य में मानसिक स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे समाज में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी।
READ ALSO: RANCHI NEWS : रांची पुलिस ने अड्डेबाजी के खिलाफ चलाया अभियान, जानकर चौंक जाएंगे आप

