Home » कच्चे तेल की कीमत में उछाल, नोएडा से लेकर जयपुर तक बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें

कच्चे तेल की कीमत में उछाल, नोएडा से लेकर जयपुर तक बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें

by Rakesh Pandey
कच्चे तेल की कीमत में उछाल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े कच्चे तेल के दाम, कई जगह कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो कहीं दाम कम भी हुए हैं, नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

फोटोन न्यूज : सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को जारी करती हैं। यह कीमत राज्यों और शहरों के हिसाब से अलग-अलग होती है। बुधवार को भी अलग-अलग शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। कई जगह कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो कहीं दाम कम भी हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़े कच्चे तेल के दाम
वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज यानी 2 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में 1.05 फीसदी की भारी बढ़त हुई है और यह 85.80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में भी 1.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम
नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.73 रुपये, डीजल 94.33 रुपये लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर

किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
जयपुर
पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 108.16 रुपये, डीजल 29 पैसे सस्ता होकर 93.43 रुपये लीटर बिक रहा है।
नोएडा
पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 96.65 रुपये, डीजल 11 पैसे सस्ता होकर 89.82 रुपये लीटर बिक रहा है।

लखनऊ
पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 96.42 रुपये, डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है।
अजमेर
पेट्रोल 48 पैसे महंगा होकर 108.68 रुपये, डीजल 43 पैसे महंगा होकर 93.90 रुपये लीटर बिक रहा है।

गुरुग्राम
पेट्रोल 38 पैसे महंगा होकर 97.04 रुपये, डीजल 37 पैसे महंगा होकर 89.91 रुपये लीटर बिक रहा है।

तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को अपडेट करती हैं। इन कीमतों को आप केवल एसएमएस के जरिए घर बैठे चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें। बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें। एसएमएस भेजने के कुछ मिनटों के बाद ही आपको ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी।

Read Also : जमशेदपुर में बढ़ा बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, खरकई खतरे के निशान के पास

Related Articles