Home » Rise in Vegetable Price: सब्जियों की कीमत में लगी ‘आग’, टमाटर 80 तो आलू-प्याज भी महंगे

Rise in Vegetable Price: सब्जियों की कीमत में लगी ‘आग’, टमाटर 80 तो आलू-प्याज भी महंगे

by Rakesh Pandey
Rise in Vegetable Price
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Rise in Vegetable Price: देश में सब्जियों की कीमत आसमान छू रही हैं। दिल्ली से लेकर यूपी व बिहार तक सब्जियों की कीमत में बढ़ोत्तरी चर्चा का विषय है। महंगाई से हर कोई परेशान नजर आ रहा है। ढाबों से प्याज और सलाद से टमाटर गायब हो गए हैं। वहीं, गृहिणियों की किचन से भी सब्जियां गायब हो गई हैं। आलू प्‍याज के साथ-साथ मटर भी काफी महंगे मिल रहे हैं।

ढाबा संचालकों ने भी टेबल पर प्याज व टमाटर सलाद में सजाना बंद कर दिया है। यह स्थिति पूरे देश में लगभग एक जैसी हो गई है। सब्जियों के दामों में आई उछाल से इन दिनों कई ढाबा संचालकों ने मिक्स वेज बनाने ही बंद कर दी है। अधिकांश ढाबा संचालक मिक्स वेज के स्थान पर दालें ज्यादा परोस रहे हैं।

Rise in Vegetable Price: सरकार की बढ़ी चिंता, जमाखोरों पर होगी सख्ती

देशभर में अचानक से सब्जियों के दामों में आई उछाल से सरकार भी चितिंत है। वहीं, कुछ व्यापारी जमाखोरी भी कर रहे हैं। वैसे लोगों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन जमाखोरों के खिलाफ जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

Rise in Vegetable Price: मनमानी कीमत पर बेची जा रही सब्जियां

इधर, सब्जी विक्रेताओं की ओर से मनमानी कीमत पर सब्जियां बेची जा रही हैं। किसी भी दुकान पर सब्जियों की मूल्य सूचियां नहीं लगी है। एक ही बाजार में एक ही सब्जी के अलग-अलग रेट लिए जा रहे हैं। जिसके कारण आम आदमी ठगी का भी शिकार हो रहा है। इस दौरान ज्यादा तोल मोल करने वाले ग्राहकों को विक्रेताओं द्वारा यह कहा जा रहा है कि सब्जियां ऊपर से ही महंगी आ रही है।

Rise in Vegetable Price: ये सब्जियां हुई महंगी

अभी सबसे ज्यादा टमाटर के दाम में उछाल है। इसके साथ ही, मटर, शिमला मिर्च, गाजर, पपीता के दामों में भी तेजी आई है। वहीं, सबसे सस्ता मिलने वाले आलू, प्याज भी महंगा हो गया है। जिसके कारण लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभी बाजार में कोई भी सब्जी 60-70 रुपये किलो से कम नहीं है। टमाटर कहीं 80 रुपये किलो बिक रहा है तो कहीं 90 से 100 रुपये किलो भी मिल रहा है। ऐसे में इसे लेकर सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। ताकि लोगों को इस महंगाई से राहत मिल सके।

Read also:- Tata Steels Steel Production: टाटा स्टील का इस तिमाही 5.25 मिलियन टन स्टील उत्पादन, पहली तिमाही में अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन

Related Articles