Home » Bihar: बक्सर में RJD नेता ददन आजाद को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली, पटना में चल रहा इलाज

Bihar: बक्सर में RJD नेता ददन आजाद को अज्ञात अपराधी ने मारी गोली, पटना में चल रहा इलाज

by Rakesh Pandey
Dhanbad crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

]बक्सर : बिहार के बक्सर जिले में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस की कानून व्यवस्था को चुनौती दी है। राजद (RJD) नेता ददन आजाद को अज्ञात अपराधी ने बुधवार रात गोली मार दी। यह वारदात डुमरांव अनुमंडल के बगेन गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत भदवर गांव के पास हुई। गंभीर रूप से घायल ददन आजाद को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

RJD नेता ददन आजाद पर हमला: कैसे हुई वारदात?


पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात करीब 10 बजे ददन आजाद अपनी बहन के घर से लौट रहे थे। वे भदवर-बराढ़ी मार्ग स्थित पुल के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार एक अज्ञात हमलावर ने पीछे से गोली चला दी। गोली उनकी कमर में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल अवस्था में पहुंचाया गया पटना


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें पहले आरा और फिर पटना मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां फिलहाल उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, अब उनकी हालत स्थिर है।

हमलावर की तलाश में जुटी पुलिस


घटना की जानकारी मिलते ही बक्सर एसपी शुभम आर्य मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने बताया:
“अज्ञात हमलावर ने RJD नेता को कमर में गोली मारी है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।” फिलहाल, हमलावर की पहचान नहीं हो सकी है और हमले के पीछे की मंशा भी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

बक्सर में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर उठे सवाल


पिछले कुछ हफ्तों से बक्सर में आपराधिक घटनाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। पुलिस ने हाल ही में कई थानेदारों को उनके पद से हटा दिया है। एसपी शुभम आर्य ने स्पष्ट किया है कि “कानून व्यवस्था से समझौता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।”

Read Also- Air India Flight Crash Ahmedabad : अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 क्रैश, 242 यात्री थे सवार

Related Articles