CHAIBASA: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जगन्नाथपुर इंटर कॉलेज के सामने मुख्य सड़क पर मिल्क वैन (JH05CM 7091) और मोटरसाइकिल (JH06L 0917) की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय जामदार चातोंबा, पिता लोबो चातोंबा, ग्राम पोखरिया मालूका थाना जगन्नाथपुर निवासी के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक 22 वर्षीय नामराव हेस्सा, पिता प्रबल हेस्सा बताया जा रहा है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया गया है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हुई थी। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।