चाईबासा (झारखंड): चाईबासा में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग स्थानों पर हुई दो दर्दनाक घटनाओं ने क्षेत्र को दहला दिया। पहली घटना तांतनगर थाना क्षेत्र में हुई। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गितिलपी के पास हुई। यहां विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार फरहान अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जबकि उनके दोस्त अंकित पूर्ति बाल-बाल बच गए और उन्हें मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद परिजनों ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिवार का कहना है कि फरहान अहमद कोर्ट के काम से चाईबासा आए थे और किरीबुरू लौटने के दौरान यह हादसा हुआ।