Home » Rohini Cyber ​​Police : रोहिणी साइबर पुलिस ने शादी डॉट कॉम के जरिए ठगी करने वाले हाई-टेक ठग को दबोचा

Rohini Cyber ​​Police : रोहिणी साइबर पुलिस ने शादी डॉट कॉम के जरिए ठगी करने वाले हाई-टेक ठग को दबोचा

20 लाख रुपये की ठगी, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद, छह साइबर शिकायतें जुड़ीं

by Rakesh Pandey
delhi-cyber-crime-
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :  रोहिणी जिला की साइबर पुलिस ने एक हाई-टेक ठग को गिरफ्तार कर एक बड़े शादी घोटाले का पर्दाफाश किया है। आरोपी, नागेश अर्जुन पवार (29) शादी डॉट कॉम जैसे वैवाहिक पोर्टल के जरिए मासूम लोगों को शादी का झांसा देकर ठगी करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है।

डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि एक महिला ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज की, जिसमें उसने बताया कि शादी के बहाने उससे 20 लाख रुपये ठग लिए गए। महिला ने बताया कि उसका प्रोफाइल शादी डॉट कॉम पर था, जहां से उसे विशाल भोसले नाम के व्यक्ति का कॉल आया, जिसने शादी के लिए रुचि दिखाई। उसने खुद को मुंबई के वर्ली में मॉर्गन स्टेनली में कार्यरत और एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स व मैनसन सहारा स्टार क्लब में 50% हिस्सेदारी का मालिक बताया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और आरोपी ने अस्पताल में भर्ती, कार दुर्घटना, अन्य आपातकाल और मोबाइल फोन खरीदने जैसे बहानों से महिला से पैसे मांगे। महिला ने अलग-अलग किश्तों में लगभग 20 लाख रुपये ट्रांसफर किए। बाद में उसे एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई। इसके बाद उसने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू हुई।

जांच के दौरान, बैंक से शिकायतकर्ता के खातों का विवरण प्राप्त किया गया। बैंक की जानकारी और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर, आरोपी का ठिकाना मुंबई के कांदिवली ईस्ट, महाराष्ट्र में पाया गया। पुलिस टीम ने तुरंत कांदिवली ईस्ट में छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने शादी डॉट कॉम पर विशाल भोसले के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाया और फर्जी तस्वीरें व जानकारी डाली। उसने मासूम लड़कियों को लुभाने के लिए यह जाल बिछाया। उसने शिकायतकर्ता से रिश्तेदारों की मृत्यु, मोबाइल फोन खरीद, कार दुर्घटना और अस्पताल में भर्ती जैसे आपातकाल के बहाने पैसे मांगे। उसने शुरुआती रकम अपने एक्सिस बैंक खाते में ली। इसके बाद, उसने शिकायतकर्ता को वन कार्ड कंपनी का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए मजबूर किया और उसका क्रेडिट कार्ड डिलीवरी के जरिए हासिल किया। आरोपी ने ठगी की रकम और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अपनी शानदार जीवनशैली और मनोरंजन के लिए किया।

Read Also- West Delhi Police : साइबर अपराध के गढ़ मेवात से तीन को किया गिरफ्तार, सेक्सटॉर्शन का भंडाफोड़

Related Articles