Home » राउरकेला : ईएसआईसी के वरिष्ठ सहायक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते विजीलेंस विभाग ने पकड़ा

राउरकेला : ईएसआईसी के वरिष्ठ सहायक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते विजीलेंस विभाग ने पकड़ा

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

राउरकेला/Rourkela Crime : राउरकेला ईएसआईसी के वरिष्ठ सहायक अभिराम साहू को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते विजीलेंस विभाग ने रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया।सतर्कता विभाग के अधिकारी को आज सुबह एक दुर्घटना पीड़ित से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

2020 में विश्वनाथं सिंह नाम का एक शख्स सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।विश्वनाथ को ईएसआईसी से 96 हजार रुपये मिलने था। ईएसआईसी के वरिष्ठ सहायक अभिराम साहू ने बार-बार दौड़ने के बावजूद बिल पास नहीं किया। अभिराम ने बिल पास करने के लिए बिश्वनाथ से 10,000 रुपये की मांग की।

Rourkela Crime दो ठिकानों पर हुई छापेमारी:

आज सवेरे अभिराम को रिश्वत की रकम लेते हुए विजलेंस विभाग ने पकड़ लिया। विजलेंस विभाग ने अभिराम के पास से 10 हजार रुपये जब्त किये। इसके साथ ही संपत्ति की हेराफेरी के आरोप में विजीलेंस विभाग ने अभिराम साहू के दो ठिकानों पर छापेमारी भी की है।इस संबंध में आगे की जांच जारी है।

READ ALSO : टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को रेसक्यू करने वाले रैट माइनर हसन के घर पर चला बुलडोजर

Related Articles