RANCHI: रेल सुरक्षा बल हटिया ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत एक नाबालिग बच्ची को रेस्क्यू किया। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे नियमित गश्त और अभियान के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर आरपीएफ पोस्ट स्टाफ की नजर एक घबराई हुई किशोरी पर पड़ी। दोपहर 12 बजे उक्त लड़की को अकेले और असहज स्थिति में घूमते देखा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पार्वती उरांव और उम्र लगभग 17 वर्ष बताया। वहीं पिता का नाम मोतीलाल उरांव पता गुमला बताया। पार्वती ने बताया कि वह अपने पिता की डांट से आहत होकर घर से भाग आई है। हालांकि वह परिवार का कोई संपर्क नंबर नहीं बता सकी। आरपीएफ द्वारा सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्ची को चाइल्डलाइन के प्रतिनिधियों को सुरक्षित रूप से सौंप दिया गया।
RANCHI NEWS: हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने नाबालिग लड़की को किया रेस्क्यू, चाइल्डलाइन को सौंपा
6