RANCHI : झारखंड की राजधानी रांची से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। हटिया रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से एक नवजात शिशु की जान बच गई। आरपीएफ रांची के विशेष सतर्कता अभियान के दौरान यह मामला सामने आया। 7 जनवरी को पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452) के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंचने के बाद आरपीएफ पोस्ट हटिया के स्टाफ बिरसा उरांव नियमित जांच कर रहे थे। इसी दौरान कोच S4 के शौचालय की डस्टबिन में उन्हें एक जीवित नवजात शिशु मिला।
सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट हटिया की एसआई साधना कुमारी और महिला आरक्षी रीना यादव तुरंत मौके पर पहुंचीं। इसके बाद जीआरपी हटिया और चाइल्डलाइन हटिया के सहयोग से नवजात को तुरंत डिवीजनल रेल हॉस्पिटल- हटिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए शिशु को रिम्स रांची रेफर कर दिया।

