Home » RANCHI RAIL NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचाया, प्लेटफॉर्म पर बैठी थी अकेली

RANCHI RAIL NEWS: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचाया, प्लेटफॉर्म पर बैठी थी अकेली

by Vivek Sharma
रेस्क्यू की गई नाबालिग
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सतर्कता दिखाई। जिससे दो नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। आरपीएफ रांची के कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट रांची की एएचटीयू ने डीएनएफटी टीम रांची और सीआईबी रांची के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की। कार्रवाई में उपनिरीक्षक सोहन लाल सहित आरपीएफ स्टाफ संजय यादव, दिव्या सिंह, पी. पान, एस पी. टोप्पो और सी. कच्छप का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जांच के दौरान शाम करीब 5:30 बजे प्लेटफार्म संख्या 2 पर दो लड़कियां अकेली बैठी मिलीं। पूछताछ करने पर उनकी पहचान आरती कंडुलना और चुनु कंडुलना के रूप में हुई, जो खूंटी जिले की रहने वाली हैं। दोनों ने बताया कि वे घरेलू काम की तलाश में घर से निकलकर रांची पहुंची थीं। दोनों के नाबालिग होने की पुष्टि होने के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गईं। इसके बाद दोनों लड़कियों को सुरक्षित रूप से चाइल्डलाइन रांची के सदस्य के सुपुर्द कर दिया गया।

Related Articles