RANCHI: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रांची की सतर्कता के चलते एक नवजात शिशु को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। घटना शनिवार रात की है, जब रांची रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान आरपीएफ कर्मियों ने एक लावारिस नवजात शिशु को देखा।आरपीएफ पोस्ट रांची में तैनात शिफ्ट अधिकारी एएसआई अरुण कुमार और महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर जीआरपी रांची के समीप ओवरब्रिज के नीचे लगभग तीन माह के एक नवजात शिशु बालक को लावारिस अवस्था में पाया। शिशु की स्थिति को देखते हुए तुरंत इसकी सूचना जीआरपी रांची को दी गई। वहीं देर न करते हुए महिला कांस्टेबल ने शिशु को सुरक्षित रूप से जीआरपी रांची तक पहुंचाया। कानूनी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद नवजात शिशु को जीआरपी रांची की उपस्थिति में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी), रांची को सुपुर्द कर दिया गया।
फुटेज में दिखा एक व्यक्ति
लावारिस बच्चा मिलने के बाद आरपीएफ ने आसपास मौजूद यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन शिशु के परिजनों या उससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई। फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति शिशु को लेकर जाते हुए दिखाई दिया, हालांकि शिशु को छोड़ने का स्थान स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं व्यक्ति की पहचान भी नहीं हो पाई। इसके बाद रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई, लेकिन संबंधित व्यक्ति का कोई सुराग नहीं मिला।

