RANCHI: रेल सुरक्षा बल ने ट्रेन संख्या 13351 से 18.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरपीएफ कमांडेंट रांची डिविजन पवन कुमार के निर्देश पर ऑपरेशन ‘नार्कोस’ के तहत की गई इस कार्रवाई में 1,83,000 लाख रुपये का गांजा मिला है। बता दें कि मूरी और सुहिसा पोस्ट के चार जवान एएसआई लडूरा सवाईयां, कांस्टेबल सत्यानंद कुमार, यशवंत कुमार मौर्य ट्रेन में एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात थे। ट्रेन के मूरी स्टेशन पर रुकने के दौरान कोच S-3 के गेट के पास दो संदिग्ध पिट्ठू बैग देखे गए। यात्रियों से पूछताछ करने पर भी कोई बैग के बारे में कुछ नहीं बता सका। और न ही किसी ने उसपर मालिकाना हक जताया।
जांच के दौरान भूरे रंग की प्लास्टिक में लिपटे दो पैकेट मिले, जिनमें मादक पदार्थ होने का संदेह हुआ। सूचना मिलते ही पोस्ट कमांडर मूरी संजीव कुमार तथा आरपीएफ रांची के एएससी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उनकी निगरानी में बैग खोले गए और गवाहों की उपस्थिति में उन्हें मूरी पार्सल कार्यालय में तौला गया। जहां बरामद सामग्री का वजन 18.3 किलोग्राम निकला। गांजा की अनुमानित बाजार कीमत 1,83,000 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ उप निरीक्षक रवि शंकर ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत इसे जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की। वहीं जीआरपीएस मूरी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
READ ALSO: Baba Baidyanath Dham : देवघर में अब तक 53.91 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण