Jamshedpur : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के 10 जवानों को वरिष्ठ कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। इन जवानों पर विभागीय आदेशों की अवहेलना करने और कमांडो कोर्स की ट्रेनिंग में शामिल होने से इनकार करने का आरोप है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ प्रशासन ने न सिर्फ जवानों को निलंबित किया, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
सस्पेंड किए गए जवानों की सूची
- रब्बानी खान – सीनी आरपीएफ
- गोपाल सिंह – झारसुगुड़ा
- डी.के. पंडित – झारसुगुड़ा
- जितेंद्र कुमार – राउरकेला
- अमरजीत कुमार – राउरकेला
- सी.पी. प्रजापति – टाटानगर
- एम.के. चौहान – सीनी
- अमित कुमार – सीनी
- सोनू कुमार – बंडामुंडा
- सी.बी. सिंह – बंडामुंडा
इन सभी जवानों पर आरपीएफ के उच्चाधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों को न मानने का आरोप है, जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की लापरवाही और आदेश की अनदेखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने यह कदम आरपीएफ की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से उठाया है। इस कार्रवाई से अन्य जवानों को भी सख्त संदेश गया है कि ट्रेनिंग और आदेशों की अवहेलना किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।
Read also Jamshedpur Chain Snatching : सिदगोड़ा में दिनदहाड़े महिला से चेन छीनकर फरार हुए बदमाश