RANCHI: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय झारखंड दौरे पर शुक्रवार को रांची पहुंच गए। वह अपने राज्य प्रवास के दौरान संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे और आदिवासी समूहों के साथ बातचीत करेंगे। आरएसएस पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि झारखंड की राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान भागवत शनिवार को विभिन्न आदिवासी समूहों और उनके प्रतिनिधियों के साथ ‘जनजातीय संवाद’ शीर्षक से एक बंद कमरे में बैठक करेंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं सहित लगभग 500 लोग उपस्थित रहेंगे।
भागवत ने शाम को आरएसएस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर उनसे कई मुद्दों पर विचार विमर्श भी किया। साथ ही कल के कार्यक्रम को लेकर जानकारी भी ली। आरएसएस प्रमुख का शनिवार शाम को पटना जाने का कार्यक्रम है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय स्कूल पहुंचे डीसी, जानें क्या कहा SSP रांची के बारे में

