दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की दो दिवसीय वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संघ से लेकर उत्तर प्रदेश के कई गणमान्य लोग एकत्रित हुए। इस बैठक के दौरान संघ के सर कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें योगी ने कहा था कि बटेंगे तो कटेंगे। इस बयान के समर्थन में होसबाले ने कहा कि हमें इसे आचरण में लाना चाहिए। यह हिंदुओं की एकता और लोक कल्याण के लिए अनिवार्य है।
धर्मांतरण का उठाया मुद्दा
वार्षिक बैठक के दौरान आय़ोजित प्रेस कांफ्रेंस में होसबाले ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष आरएसएस की शाखाओं में वृद्धि हुई है। देश भर में 72,354 शाखाएं संचालित की जा रही है। वर्तमान हालात में एकता बनाए रखनी है। कई जगहों पर धर्मांतरण हो रहे है। संघ संचालक ने कहा कि गणेश पूजा और दुर्गा पूजा के समय हमले हुए है। इन मामलों में हम सब को अपनी रक्षा भी करनी चाहिए और एकता भी बनाए रखनी चाहिए, जिससे शांति बनी रहे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए आने चाहिए कानून और नियम
इस दौरान संघ संचालक ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर भी बात की और कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्मस के लिए कानून और नियम आने चाहिए। होसबाले ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के लिए भारत सरकार ने कई कदम उठाए है। दुनियाभर में जब भी हिंदुओं को कोई दिक्कत होती है, तो वो मदद के लिए आंख उठाकर भारत की ओर ही देखता है।
हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बहुत आवश्यक है
सीएम योगी द्वारा बटेंगे तो कटेंगे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि एकता की आवश्यकता है और हमें इसे आचरण में लाना होगा, लोग इसे समझ रहे है और लागू कर रहे है। यह हिंदू एकता और लोक कल्याण के लिए बहुत आवश्यक है। हिंदुओं को तोड़ने के लिए लोग काम कर रहे है।
होसबाले ने कहा कि संघ हिंदू-मुस्लिम दोनों के लिए काम करता है। वायनाड में लैंडस्लाइड के दौरान संघ के 1000 कार्यकर्ताओं ने हिंदू और मुस्लिम परिवारों के लिए समान रूप से सेवा कार्य किया। मुसलमानों के अंतिम संस्कार में उनकी मदद की।
संघ की बैठक की शुरूआत में उद्योगपति रतन टाटा कमेत अन्य प्रमुख दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर, केरल से लेकर पूर्वोत्तर, अरूणाचल प्रदेश और मणिपुर तक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।