खेल डेस्क / Asia Cup से पहले पाकिस्तान में बवाल : एशियाई देशों के बीच वनडे क्रिकेट के महाकुंभ एशिया कप 2023 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से मुकाबले खेले जाने हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने 15 खिलाड़ियों को नोटिस थमा दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने घोषित कर रखी है वनडे टीम
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम एशिया कप की तैयारी में जुटी हुई है। 30 अगस्त से शुरू हो रहे वनडे टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम भी घोषित कर दी है। इस बीच क्रिकेट को लेकर पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। बोर्ड ने अमेरिका में टी-20 लीग में उतरने वाले 15 से अधिक खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है. ये खिलाड़ी बोर्ड से बिना एनओसी लिए टूर्नामेंट में उतरे थे। इसमें कई इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं।
मालूम हो कि अमेरिका में क्रिकेट लगातार बढ़ रहा है। पिछले दिनों पहली बार वहां फ्रेंचाइजी टी-20 लीग मेजर लीग क्रिकेट का आयोजन किया गया और यह काफी सफल भी रहा।
कुछ खिलाड़ियों का दावा- मिल चुकी है अमेरिकी नागरिकता
क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अमेरिका में बिना एनओसी के उतरने वाले खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों ने दावा किया है कि उन्हें अमेरिका की नागरिकता मिल गई है। ऐसे में उन्हें एनओसी लेने की जरूरत ही नहीं है। हालांकि जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने खिलाड़ियों से नागरिकता के कागज मांगे, ताकि नेशनल टीम या घरेलू टीम में उनके भविष्य के बारे में फैसला किया जा सके। अब तक उन खिलाड़ियों ने इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया है।
शेनवारी-मुख्तार ने नहीं ली एनओसी
हाल ही में ह्यूस्टन ओपन टूर्नामेंट के दौरान सोहेब मकसूद, अरशद इकबाल, आरिश अली, हुसैन तलत, अली शफीक, इमाद बट, उस्मान शेनवारी, उम्मेद आसिफ, जीशान अशरफ, सैफ बदर, मुख्तार अहमद, और नौमान अनवर ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से एनओसी नहीं ली। इसी तरह अभी खेले जा रहे माइनर लीग में उतरने के लिए सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, इमरान खान जूनियर, अली नासिर और हुसैन तलत ने भी पीसीबी से अनुमति नहीं ली है।
विदेशी लीग में खेलने के लिए 10,000 डॉलर में एनओसी
पीसीबी ने विदेशी लीग में भाग लेने से पहले एनओसी हासिल करने के लिए 10,000 डॉलर यानी लगभग 8.5 लाख रुपये की शर्त रखी थी। यह राशि खिलाड़ी को नहीं बल्कि उसकी टीम को देनी होती है। अगर किसी टीम को एक खिलाड़ी के लिए अनुमति मिल जाती है और फिर वे दूसरे खिलाड़ी के साथ अनुबंध करते हैं, तो उन्हें अतिरिक्त 8.5 लाख रुपये देना होता है। पीसीबी ने ह्यूस्टन ओपन के लिए एनओसी के लिए टीमों से शुल्क लिया, लेकिन खिलाड़ियों के अनुरोध के बाद माइनर लीग में बिना किसी पैसे के उन्हें खेलने की अनुमति दी गई।