Home » पूर्णिया से चुनाव हारने वाली बीमा भारती को राजद ने दिया टिकट, रुपौली से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

पूर्णिया से चुनाव हारने वाली बीमा भारती को राजद ने दिया टिकट, रुपौली से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: Rupauli By Election: रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने राबड़ी आवास पहुंचकर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद जब वह बाहर निकलीं तो चेहरे पर मुस्कान थी, जो बता रही थी कि बात सकारात्मक हुई है। वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीमा ने कहा कि वह किसी भी स्थिति में रुपौली सीट नहीं छोड़ेंगी। उन्होंने कहा कि उनके परिवार का ही कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा।

Bima Bharti- आरजेडी के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव

बीमा भारती ने रुपौली सीट पर अपनी दावेदारी जताते हुए कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। इस सीट से वह कई बार विधायक रही हैं, ऐसे में उनका स्वभाविक दावा बनता है। जहां तक लोकसभा चुनाव में हार का सवाल है तो लोकसभा और विधानसभा का चुनाव बिल्कुल अलग-अलग होता है। वही बीमा भारती ने कहा कि लालू यादव से बात हो गई है, शाम को दोबारा आकर आरजेडी का सिंबल ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि या तो वह खुद उम्मीदवार होंगी या फिर उनके पति अवधेश मंडल रुपौली से चुनाव लड़ेंगे।

 

रुपौली बीमा भारती की परंपरागत सीट

रुपौली विधानसभा सीट से बीमा भारती पांच बार विधायक चुनी गईं हैं। जेडीयू के टिकट पर उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी। उस सीट से वह निर्दलीय और आरजेडी के सिंबल पर भी विधायक रह चुकी हैं।

 

जेडीयू से कलाधर मंडल उम्मीदवार

रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए जेडीयू ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है। कलाधर मंडल रुपौली से जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। वही इस सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से वाम दलों ने भी दावेदारी पेश की है। साथ ही एलजेपीआर नेता और पूर्व विधायक शंकर सिंह ने भी चिराग पासवान का साथ छोड़कर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Rupauli By Election: नामांकन 21 जून तक, मतगणना 13 जुलाई को

 

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 14 जून को अधिसूचना जारी की जाएगी। 21 जून नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। जबकि 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 26 जून तक नाम वापस लिए जाएंगे। 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे और 13 जुलाई को मतगणना होगी।

 

Bima Bharti- 2020 चुनाव में जेडीयू टिकट पर बीमा भारती को मिली थी जीत

वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में रुपौली सीट पर जदयू के टिकट पर बीमा भारती को जीत मिली थी। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के शंकर सिंह को 9672 वोटों से हराया था। तीसरे स्थान पर महागठबंधन की ओर से सीपीआई प्रत्याशी विकास चंद्र मंडल रहे थे। लेकिन बीमा भारती ने लोकसभा चुनाव के पहले जेडीयू छोड़ कर आरजेडी की सदस्यता ले ली। इसके साथ ही विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देकर पूर्णिया लोकसभा सीट से आरजेडी टिकट पर चुनाव लड़ा। लेकिन चुनाव में बीमा भारती को करारी हार का सामना करना पड़ा और वो तीसरे स्थान पर रहीं। लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव को जीत मिली, जबकि जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा दूसरे स्थान पर थे।

Related Articles