मॉस्को: रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ है। एंटोनोव An-24 यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें लगभग 50 लोगों के सवार होने की जानकारी मिली है। रूस की आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, शुरुआती जानकारी में विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों की मौत की आशंका जताई जा रही है।
कैसे हुआ यह दर्दनाक हादसा?
यह विमान सोवियत युग का बना हुआ एक पुराना विमान था, जिसका निर्माण वर्ष 1976 में किया गया था। विमान ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा की ओर उड़ान भर रहा था, जो चीन की सीमा के पास स्थित अमूर क्षेत्र का एक कस्बा है। टिंडा के नजदीक पहुंचते ही विमान अचानक रडार से गायब हो गया। इसके बाद एक हेलीकॉप्टर की मदद से घने जंगल में विमान का जलता हुआ मलबा देखा गया।
Russia Plane Crash : विमान में कितने लोग थे सवार?
क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ऑरलोव ने दुखद जानकारी देते हुए बताया कि विमान में कुल 43 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, विमान में 6 क्रू सदस्य भी मौजूद थे। हालांकि, आपातकालीन मंत्रालय की ओर से विमान में लगभग 40 लोगों के सवार होने की बात कही गई है।
मलबा बरामद, बचाव कार्य जारी
इंटरफैक्स समाचार एजेंसी के अनुसार, विमान का मलबा टिंडा शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी क्षेत्र में मिला है। घटनास्थल पर बचाव दल पहुंच चुके हैं और राहत तथा बचाव कार्य तेजी से जारी है। इस भीषण हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Russia Plane Crash : पुरानी विमानन प्रणाली पर उठे सवाल
यह ताजा विमानन हादसा रूस की पुरानी और जर्जर विमानन प्रणाली पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। सोशल मीडिया पर हादसे के बाद का एक अनाधिकारिक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जलते हुए विमान का ढांचा स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इस घटना ने एक बार फिर विमान यात्रा की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
Read Also– Canada: टोरंटो एयरपोर्ट पर विमान हादसा, 17 यात्री घायल, हवाई अड्डे ने दो रनवे किए बंद