Jamshedpur : जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा घाट पर शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नहाने के दौरान आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र खरकाई नदी में डूब गए। इन छात्रों में मानगो निवासी शुभम कुमार और कदमा निवासी शशांक हैं। दोनों के शव रविवार की सुबह गोताखोरों और एनडीआरएफ टीम की मदद से बरामद कर लिया गया है।
तीनों छात्र शुभम, शशांक और बागबेड़ा निवासी पार्थ कुमारसाथ मिलकर नहाने घाट पर पहुंचे थे। पार्थ का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने नदी में नहाने की योजना बनाई थी। नहाने के दौरान तीनों अचानक गहराई में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद स्थानीय युवक ने फौरन नदी में कूद पार्थ कुमार को बचा लिया गया, लेकिन शुभम और शशांक पानी में समा गए।
पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। अंधेरा होने के कारण शनिवार की रात को तुरंत तलाशी अभियान शुरू नहीं हो सका और शवों की तलाश रविवार सुबह शुरू की गई। शव बरामद होने के बाद बागबेड़ा थाना पुलिस ने दोनों शवों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।
तीनों छात्र आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज, जमशेदपुर के सिक्स्थ सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे थे। यह दुखद हादसा न केवल उनके परिवारों के लिए, बल्कि कॉलेज समुदाय और शहर के लिए भी गहरा आघात लेकर आया है। जमशेदपुर में यह कोई पहली घटना नहीं है, जब युवा नदी में नहाते समय डूबे हों। पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा व्यवस्था के ऐसे गहरे जल क्षेत्रों में न उतरें।