Home » Sabar Tola Welfare : सबर टोला पहुंचे जिले के सरकार, गदगद हो गए आदिम जनजाति के लोग

Sabar Tola Welfare : सबर टोला पहुंचे जिले के सरकार, गदगद हो गए आदिम जनजाति के लोग

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बोड़ाम प्रखंड के सुदूर कोयरा ग्राम स्थित बादाडीह सबर टोला में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने स्थानीय बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।

स्वास्थ्य शिविर में मलेरिया, सिकल सेल एनीमिया, बी.पी, हीमोग्लोबिन जैसी बीमारियों की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। इसके अलावा, बच्चों के बीच खिलौने, कॉपी-किताब, पेंसिल, पेन, युवाओं को खेल सामग्री जैसे फुटबॉल, क्रिकेट बैट, बैडमिंटन, और महिलाओं एवं बुजुर्गों के बीच कंबल, साड़ी, चादर, दरी आदि वितरित किए गए।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्हें अपनी समस्याओं को खुलकर रखने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि यह दौरा खास तौर पर सबर टोला की समस्याओं को समझने और योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए किया गया था। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे बेझिजक अपनी समस्याओं को बीडीओ के पास जमा करें, ताकि उन समस्याओं को सुलझाने के लिए जिला स्तर से कार्रवाई की जा सके।

उपायुक्त ने सबर परिवारों से उनकी जीवनयापन, बच्चों के शिक्षा, स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र की दूरी, महिलाओं के पेंशन लाभ, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जैसे कि जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, और स्कूल नामांकन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की कमी। उपायुक्त ने इन समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आश्वस्त किया।

परियोजना निदेशक आईटीडीए ने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बकरा पालन, मुर्गा पालन जैसे योजनाओं की जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि सुदूर ग्रामों के लिए एक चार पहिया वाहन की सुविधा दी जा सकती है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में आसानी हो और रोजगार के अवसर मिल सकें।

स्वास्थ्य शिविर में करीब 70 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें ब्लड प्रेशर, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, हीमोग्लोबिन आदि की जांच की गई। साथ ही ग्रामीणों को दवाइयां और ओआरएस के पैकेट वितरित किए गए।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख, स्थानीय मुखिया, चिकित्सा अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट एवं फ्यूरिडा फाउंडेशन ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Read also Sucide: सोनारी में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Related Articles