Home » Sabarmati Express News : बलिया में साबरमती एक्सप्रेस से 1.80 करोड़ की नकदी बरामद, बिहार चुनाव से पहले जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

Sabarmati Express News : बलिया में साबरमती एक्सप्रेस से 1.80 करोड़ की नकदी बरामद, बिहार चुनाव से पहले जीआरपी की बड़ी कार्रवाई

by Rakesh Pandey
Sabarmati Express
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बलिया (उत्तर प्रदेश) : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के बलिया में जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साबरमती एक्सप्रेस की एसी बोगी से 1.80 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। अहमदाबाद से दरभंगा जा रही 19165 डाउन साबरमती एक्सप्रेस जब बुधवार सुबह बलिया स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर पहुंची, तभी चेकिंग के दौरान नकदी से भरे दो ट्रॉली बैग बरामद किए गए।

Sabarmati Express News : यात्री से बरामद हुए दो ट्रॉली बैग, 500-500 के नोटों से भरे थे सूटकेस

जीआरपी जवान ट्रेन के A-2 कोच में चेकिंग कर रहे थे, जहां सीट संख्या 44 पर बैठे यात्री ओमप्रकाश चौधरी से पूछताछ की गई। उसके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर वे पूरी तरह ₹500-₹500 के नोटों से भरे मिले। पूछताछ में यात्री संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। उसने केवल यह बताया कि वह ये रुपये झांसी से लेकर छपरा जा रहा था।

बिहार के सारण जिले का है पकड़ा गया व्यक्ति

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान ओमप्रकाश चौधरी, निवासी मरहियां, मिरा मुसेहरी, सारण (बिहार) के रूप में हुई है। नकदी की गिनती जीआरपी थाने पर की गई, जिसमें कुल राशि ₹1.80 करोड़ पाई गई। प्रारंभिक पूछताछ में ओमप्रकाश नकदी के स्रोत और उद्देश्य के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाया।

Sabarmati Express News : आयकर विभाग को दी गई जानकारी, जांच जारी

जीआरपी ने मामले की सूचना आयकर विभाग वाराणसी के उप निदेशक (अन्वेषण) को दी। कुछ ही देर में आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच प्रारंभ कर दी। अब यह तय करना विभाग के हाथ में है कि नकदी वैध है या किसी गैरकानूनी गतिविधि से जुड़ी हुई है।

चुनावी इस्तेमाल की आशंका, नकदी की बरामदगी से राजनीतिक हलचल

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए बैगों में मौजूद रकम के बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नकदी चुनावी खर्च या वितरण के उद्देश्य से भेजी जा रही थी। पकड़ा गया व्यक्ति करियर (पैसे पहुंचाने वाला माध्यम) हो सकता है। हालांकि, आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Read Also- ओडिशा : सरकारी अधिकारी के परिसरों पर छापे, तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद

Related Articles

Leave a Comment