Home » Jamshedpur education news : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक प्राइज नाइट में मेधावी छात्राएं सम्मानित

Jamshedpur education news : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के वार्षिक प्राइज नाइट में मेधावी छात्राएं सम्मानित

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल, जमशेदपुर में वार्षिक पुरस्कार नाइट 2025 का आयोजन किया गया। यह आयोजन वर्ष भर की शैक्षणिक उपलब्धियों, सांस्कृतिक प्रतिभाओं और अनुशासित जीवनशैली का उत्सव था। स्कूल परिसर इस विशेष अवसर पर रोशनी और उत्साह से जगमगा उठा।

दीप प्रज्वलन व प्रार्थना नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ज्ञान की यात्रा का प्रतीक है। इसके बाद प्रार्थना सभा एवं एक मनमोहक प्रार्थना नृत्य की प्रस्तुति हुई। इसने दर्शकों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।

नन्हीं छात्राओं ने किया मनमोहक कविता पाठ

स्कूल के सबसे छोटी छात्राओं ने अपने प्रभावशाली कविता पाठ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, हाई स्कूल कोयर ग्रुप ने एक मधुर गीत की प्रस्तुत कर माहौल को संगीतमय बना दिया।

पुरस्कारों से नवाजी गईं मेधावी छात्राएं

प्रधानाचार्य सिस्टर एम. स्टेफी एसी ने वर्ष 2024-25 की स्कूल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम एवं मूल्यनिष्ठ उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे वर्ष पूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने वाली छात्राओं की भी विशेष सराहना की गई।

🏆 विशेष पुरस्कार विजेता : ICSE एवं ISC टॉपर्स

  • 🎖️ ICSE श्रेणी : राम अवतार चाचरा मेमोरियल ट्रॉफी (उच्चतम अंक) : श्रेया मुखर्जी (98.6%)
  • ISC श्रेणी : चंद्रशेखर ट्रॉफी (आर्ट्स टॉपर) : हरनूर संधू (98.25%), सम्पूर्ण सिंह ट्रॉफी (कॉमर्स टॉपर) : केएस शिवानी (98%)

लियो परेरा ट्रॉफी (साइंस टॉपर)

  • प्योर साइंस : स्नेहल राय (98%), बायो साइंस : आर्या (95.25%)
  • इंदिरा पटनायक मेमोरियल ट्रॉफी (सर्वाधिक अंक, ISC) : हरनूर संधू (98.25%)

प्राइमरी व मिडिल स्कूल के छात्र भी सम्मानित

  • प्राइमरी सेक्शन पुरस्कार
  • सर्वश्रेष्ठ कार्मेल गर्ल : डी. तन्वी
  • आउटस्टैंडिंग प्राइमरी स्टूडेंट अवॉर्ड : ए. मंवी
  • मिडिल स्कूल के विशेष पुरस्कार
  • उबाल्डो गोम्स मेमोरियल ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण छात्रा) : सहाना गुरुनाथन
  • लीडरशिप अवॉर्ड (कक्षा 6) -स्व. आशालता सिन्हा की स्मृति में : वरन्या श्रीवास्तव

राष्ट्रगान संग कार्यक्रम समारोह का समापन

समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन, स्कूल गीत और राष्ट्रगान के साथ किया गया। स्कूल की यह शाम विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सम्मान देने के साथ ही एक प्रेरणादायी अनुभव बनकर उभरी, जिसने शिक्षा में अनुशासन, प्रयास और उत्कृष्टता की भावना को और भी मजबूत किया।

Related Articles