Home » Sahebganj DRI Raid : साहिबगंज के कबाड़ी कारोबारी बबलू गुप्ता के यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने मारा छापा, डेढ़ माह पहले ED ने की थी गहन पूछताछ

Sahebganj DRI Raid : साहिबगंज के कबाड़ी कारोबारी बबलू गुप्ता के यहां राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने मारा छापा, डेढ़ माह पहले ED ने की थी गहन पूछताछ

बंगाली टोला स्थित आवास पर देर रात शुरू हुई छानबीन, 19 अगस्त को गोवा ED ने जब्त किए थे दस्तावेज़.

by Reeta Rai Sagar
Sahibganj Raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Sahibganj (Jharkhand) : झारखंड के साहिबगंज जिले में कबाड़ी कारोबारी संतोष कुमार गुप्ता उर्फ बबलू एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आ गए हैं। शनिवार की रात करीब पौने दस बजे राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की तीन सदस्यीय टीम अचानक नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला स्थित तिलकधारी कुआँ के पास रहने वाले बबलू कबाड़ी वाले के घर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी।

DRI की टीम एक बिहार नंबर की इनोवा गाड़ी से साहिबगंज पहुँची है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह टीम पटना से आई है। DRI ने अपने आगमन और कार्रवाई की सूचना स्थानीय नगर थाना को दी, जिसके बाद सुरक्षा के लिए नगर थाने की पुलिस टीम मौके पर तैनात हो गई है।

ED की पिछली कार्रवाई और मादक पदार्थ सप्लाई कनेक्शन

राजस्व खुफिया निदेशालय की यह ताजा कार्रवाई इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मात्र डेढ़ महीने पहले 19 अगस्त 2025 को प्रवर्तन निदेशालय (ED), गोवा की एक टीम ने भी बबलू कबाड़ी वाले के यहाँ सुबह 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लंबी छापेमारी की थी। ईडी ने तब विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि यह तलाशी अभियान निबू विंसेंट और अन्य के खिलाफ मादक पदार्थों की आपूर्ति से संबंधित एक मामले में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, गोवा, हरियाणा, झारखंड और उत्तर प्रदेश सहित कई स्थानों पर चलाया गया था।

पिछली बार आपत्तिजनक दस्तावेज व डिजीटल उपकरण हुए थे बरामद

ईडी की उस छापेमारी के दौरान बबलू के यहां से आपत्तिजनक दस्तावेज़, डिजिटल उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज बरामद और जब्त किए गए थे। मादक पदार्थ आपूर्ति और धन शोधन (Money Laundering) गतिविधियों में कथित संलिप्तता के आरोप में जिम्बाब्वे के नागरिक तारिरो मंगवाना को भी पीएमएलए, 2002 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था। पिछली कार्रवाई के बाद ईडी ने बबलू कबाड़ी वाले को समन भेजकर गोवा बुलाया था और उससे लंबी पूछताछ की थी। अब, DRI की टीम की यह अचानक कार्रवाई यह संकेत देती है कि कबाड़ी कारोबारी बबलू गुप्ता की अवैध गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं की जाँच अन्य केंद्रीय एजेंसियाँ भी कर रही हैं।

Also Read: Jharkhand MBBS Seats Increased : झारखंड को बड़ी सौगात, जमशेदपुर के MGM औऱ Manipal Tata मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटें बढ़ीं

Related Articles

Leave a Comment